Paras Chandra Jain (born 20 June 1950 in Ujjain, Madhya Pradesh) is the current Cabinet Minister of Energy and New & Renewable Energy in Government of Madhya Pradesh. He represents Ujjain North constituency in Madhya Pradesh Assembly,he has been 5 times elected MLA from same constituency in year 1990, 1993, 2003, 2008 & 2013.In December 2013, he was made Cabinet Minister of Department of School Education,[7][8] and in cabinet reshuffle of 2016 was given responsibility of Energy Ministry #ParasChandraJain #MadhyaPradeshElection #ShivrajSingh
सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन का जन्म 20 जून, 1950 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुआ। श्री समरथमल जी तल्लेरा के पुत्र पारसचन्द्र जैन ने बी.काम. की शिक्षा हासिल की.पारसजैन पहली बार वर्ष 1989 में उज्जैन उत्तर विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गये. बाद में वर्ष 1993 में भी इस क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। वर्ष 1998 में विधान सभा चुनाव में हुई पराजय के बाद पारसचंद्र वर्ष 2003 में संपन्न 12वीं विधान सभा चुनाव में उज्जैन उत्तर विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. 20 दिसंबर 2008 को उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया. पारसचन्द्र जैन 14वीं विधानसभा के लिये उज्जैन उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य निर्वाचित हुए. 21 दिसम्बर, 2013 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.